मांडलगढ़। पंचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार को प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा की अध्यक्षता में किया गया। साधारण सभा की बैठक में जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट,बरुन्दनी सरपंच गजेंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बजरी की लीजें समाप्त होने के बावजूद बजरी ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से रॉयल्टी वसूलने का आरोप लगाया । खनिज विभाग के फोरमैन रजनीश मीणा ने इसका जवाब देते हुए बताया कि बजरी की सभी लीजे समाप्त हो गई है लेकिन ठेकेदारों द्वारा किए गए बजरी के स्टॉक से बजरी सेल की जा रही है। फिर भी कही अनियमितता बरती जा रही है तो इसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी।उधर जिलापरिषद जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने ठेकेदार रात्रि के दौरान बजरी का अवैध संग्रहण कर मनमानी रॉयल्टी क्षेत्रवासियों से वसूल रहे है। वही क्षेत्र में जगह जगह बजरी के अवैध नाके लगाकर अवैध रूप से वसुली की जा रही है। विधायक गोपाल शर्मा ने मामले में अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि क्षेत्र में बजरी की अवैध वसूली जल्द बन्द करवाकर राहत प्रदान कराई जाए। क्षेत्र में स्मेक,सट्टेबाजी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए। साधारण सभा मे बीडीओ भानुप्रताप सिंह ने गत बैठक का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा वही बिजली,पानी सड़क,चिकित्सा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से वार्ता कर अधिकारियों को क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सरपंच हरजी रायका,जितेंद्र साहू ने किसानों को बिजली उपकरण मुहैया कराने में विभाग के लापरवाही पूर्ण रवैये पर नाराजगी जताते हुए मामले में किसानों को राहत दिलाने की मांग रखी वही ठेकेदारों द्वारा किसानों से अवैध राशि वसूलने का आरोप लगाया। बिजली विभाग के एईइन एसपी नागर ने बताया कि उपकरण आने में विभागीय प्रक्रिया के तहत समय लगता है ऐसे में किसानों को समय पर उपकरण उपलब्ध नही हो पा रहे है इसमें किसानों को उच्च अधिकारियों से वार्ता कर राहत दिलाने के प्रयास किए जायेंगे। साधारण सभा मे चम्बल पेयजल परियोजना के अधूरे कार्यो को समय पर पूरा कराने, वन विभाग द्वारा लेंटाना का सफाया कराने का मुद्दा पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण जोशी ने रखा व सदन को अवगत कराया कि क्षेत्र में लेंटाना के निरन्तर बढ़ने से जंगल को नुकशान पहुंच रहा है। इसका जड़ से सफाया करने के का सदन में प्रस्ताव रखा गया। उधर मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा ने क्षेत्र के सभी अधिकारियों को आगाह करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कार्मिक अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए सरकार बदल चुकी है ऐसे में क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े इसके लिए सभी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा,बीडीओ भानुप्रताप सिंह सहित सदन में मौजूद अधिकारियों, कार्मिकों,मीडिया कर्मियों द्वारा लगातार दूसरी बार विधायक बनने पर स्वागत सम्मान किया गया।